घर के बाहर खड़ी थी गाड़ी, अचानक आ गया टोल कटने का मैसेज

Spread the love

घर के बाहर खड़ी थी गाड़ी, अचानक आ गया टोल कटने का मैसेज
बीकानेर। रानी बाजार स्थित एक घर में खड़ी गाड़ी का टोल पल्लू में कटने का मामला सामने आया है। रानी बाजार निवासी राजेश भसीन कार घर के बाहर ही खड़ी थी। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे उनके मोबाइल पर 70 रुपए टोल कटने का मैसेज आया। यह टोल पल्लू टोल प्लाजा पर कटा था। मैसेज देखकर भसीन को आश्चर्य हुआ। उन्होंने एसबीआई जाकर कंफर्म किया तो उनका फास्ट टैग में बैलेंस पहले 305 रुपए था, जो टोल कटने के बाद 235 रुपए बता रहा था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In churu
Comments are closed.