


चालक की हत्या कर गाड़ी लूट के नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा, दूसरे को जेल
बीकानेर । चालक की हत्या और गाड़ी लूट के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से नाबालिग को बाल अपराध गृह तथा दूसरे को केंद्रीय कारागृह भेज दिया गया है। थाना प्रभारी आनंद कुमार गीला ने बताया कि गुजरात से दस्तयाब किए गए इन दोनों आरोपियों में से एक नाबालिग तथा दूसरा जेठाराम भील दोनों को रविवार को अवकाश न्यायालय में बापर्दा पेश किया।जहां पर मजिस्ट्रेट ने दोनों अपराधियों में से एक नाबालिग को बाल अपराध सुधार गृह तथा दूसरे को केंद्रीय कारागृह भेजने के आदेश दिए।न्यायालय द्वारा शिनाख्त परेड के आदेश देने के बाद उनहें पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। उसके बाद अभियुक्तों से पूछताछ की जाएगी।विदित रहे की 16 जुलाई को दो अज्ञात लोगों ने बज्जू टैक्सी स्टैंड से करणाराम खिलेरी की बोलेरो गाड़ी किराए पर ली थी। बज्जू से तीसकिमी दूर भड़ल गांव की रोही में चालक करणाराम खिलेरी की हत्या करके शव को झाडिय़ों में फेंक दिया था और गाड़ी लेकर फरार होगए थे। आरोपियों से अभी तक लूटी गई गाड़ी बरामद नहीं हुई है। हत्या और लूट के बाद वे लगातार लोकेशन बदल रहे थे। उन्हें पकडऩे केलिए पुलिस की दो टीमें लगातार दबिश दे रही थी। आखिरकार शुक्रवार को उन्हें गुजरात के कच्छ से आरोपियों को पकडऩे में सफलतामिली थी। पुलिस इन्हें पकडक़र बज्जू लेकर आई।