


बीकानेर। रात तेज अंधड़ से श्रीडूंगरगढ़ 220 केवी जीएसएस से निकलने वाली बीझांसर लाइन में फाल्ट आने से माणकरासर, गुंसाईसर बड़ा, बींझासर, लोडेरा, डेलवां, राजपुरिया गांवो की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 15 घंटे से बिजली बाधित है जिससे काम धंधे प्रभावित हो रहें है। विभाग के एईएन सुरेश भार्गव ने बताया कि अल सुबह ही बिजली बाधित होने की सूचना मिली व हमारी टीम फाल्ट का पता लगाने के लिए पेट्रोलिंग कर रही है। उन्होंने कहा कि ये काफी लंबी लाइन है जिससे थोड़ा समय लग रहा है जिसे संभवत शाम तक दुरस्त कर दिया जाएगा। वहीं ग्रामीण गर्मी व काम काज ठप्प होने के कारण शीघ्र फाल्ट ठीक करने की मांग कर रहें है। किसानों ने बताया कि फसलें भी पकाव पर खड़ी है जिसमें सिंचाई जरूरी है और बिजली के बिना किसान परेशान हो रहें है।