अब चोरों के निशाने पर आभूषण नहीं, घरेलू वस्तुओं की करते है चोरी

Thieves robbed bank, returned empty handed
Spread the love

बीकानेर। चोर कई प्रकार के तरह के होते है कुछ चोर कपड़ा चोरी करते है और कुछ सोना-चांदी लेकर गंगाशहर थाना क्षेत्र में ऐसे चोरों के नाम सामने आये है जो घर में लगी एलईडी व इन्वेटर को ही पार कर ले गये। गंगाशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोरधनदास कोचर पुत्र स्व. संतोक चन्द्र कोचर निवासी भीनासर चित्रा आईस फैक्ट्ररी के आगे ने 5 नामजद लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया है। गोरधन दास कोचर ने बताया कि मेरे चाचाजी मोहनलाल कोचर के घर से एक एलईडी 32 इंची, इन्वेटर चोरी हो गया जब हमने पता किया तो हमें पता चला कि हरीश पुत्र सत्यनारायण गहलोत, विक्रम पुत्र रामरतन माली, आसूराम पुत्र भीखाराम माली निवासी सुजानदेसर एवं कर्ण भाटी पुत्र मंगलचंद भाटी निवासी रानीसर बास ने मिलकर रात्रि के समय ताला तोडक़र उपरोक्त सामान चोर कर ले गये। जबकि मेरे चाचाजी मोहन लाल कोचर घड़सान में रहते है उनका व्यापार वहीं है। पुलिस ने पांचों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच सउनि ईश्वर सिंह को दी गई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In crime [plice

Leave a Reply