


बंद मकान में चोरों ने लाखों रुपये का माल पार किया
बीकानेर। चोरों ने सुदर्शन नगर में आर्य हॉस्पिटल के पीछे एक मकान में सेंधमारी की और लाखों रुपए के नकद जेवरात चुरा कर फरार हो गए। मकान मालिक वैभव चौधरी की ओर से पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि परिवार के साथ फड़बाजार स्थित रिश्तेदारों के यहां कार्यक्रम में शामिल होने के लिये गया था। सुबह जब वापस लौटे तो मकान का ताला टूटा और दरवाजा खुला मिलामकान के अंदर कमरे में रखी अलमारी से जेवरात और नगदी गायब थे। सारा सामान बिखरा हुआ था। चोर मेरे सोने की दो अंगुठी, दो सेट सोने की बालियां, सोने के टॉप्स और लॉकेट,चांदी की पॉलिस वाला सेट, एक जोड़ी चांदी की पायल,सोने की चेन,चांदी की मूर्ती,चांदी के सिक्के और करीब पन्द्रह हजार नकदी चोरी कर ले गये।