इस पुलिस थाने की बड़ी कार्यवाही, चोरी करने वालों को किया राउंडअप, शाम तक हो सकता है पर्दाफाश

ç·´ð¤
Spread the love

बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में एक बंद मकान के चोरों ने ताले तोडक़र नकदी व सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गये। बताया जा रहा है कि वार्ड 30 स्थित बाबूलाल सोनी के बंद पड़े मकान से अज्ञात ताले तोडक़र उसमें से 78 हजार रुपये व सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिये। जानकारी मिली है कि शनिवार की रात को अपना मकान बंद कर नागौर जिले के पांचौड़ी गांव गया हुआ था। रविवार सुबह पड़ोसी ने बाबूलाल के मकान के ताला टूटा हुआ देखा तो उसने परिवादी को फोन कर सूचना दी। इस सूचना पर बाबूलाल नोखा अपने घर पहुंचा तो देखा कि मकान के ताले टूटे हुए पड़े है और अंदर सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा है। उसके बाद बाबूलाल के पुत्र सुशील सोनी ने पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाते हुए 78 हजार रुपए नकद व सोने-चांदी के आभूषण चोरी होना बताया। पुलिस के अनुसार चोरी की इस वारदात को लगभग ट्रेस आउट कर संदिग्धों को राउंडअप कर लिया है, जिसमें आज शाम तक पुलिस पर्दाफाश कर देगी। पुलिस के अनुसार राउंडअप किये गए लोग परिवादी के घर पर काम करने आते थे और उन्हें यह पता था कि परिवादी बाहर जाने वाला है। जैसे ही वह नागौर गया पीछे से यह वारदात हो गई। पुलिस ने शक के आधार पर परिवादी के घर पर काम करने के लिए आने वाले लोगों को राउंडअप किया है जिनसे पूछताछ चल रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In crime police

Leave a Reply