


बीकानेर। नाल से बीकानेर की तरफ कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एसएचओ विक्रम चारण ने बताया कि रविवार की शाम को करीब छह बजे कार में सवार चार युवक बीकानेर की ओर जा रहे थे। नाल ओवरब्रिज से उतरने के बाद अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे कार में सवार रामपुरिया हवेली के पास रहने वाले मुकेश दर्जी (30) की मौत हो गई और बांठियों का चौक निवासी ललित पंचारिया (31), उस्तों की बारी निवासी प्रमोद माली (33) व रामपुरिया मोहल्ला निवासी विशाल कुमार (37) गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे में कार क्षतिग्रसत हो गई और कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है क्योंकि अस्पताल में भर्ती तीनों युवक बयान देने की स्थिति में नहीं थे।