


बीकानेर। जिले के देशनोक थाना इलाके में दो जनों के बीच चल विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक पर जानलेवा हमला बोलते हुए चाकू से हमला कर दिया जिसमें युवक मनोज कुमार जाट पुत्र श्रवण जाट बुरी तरीके से घायल हो गया जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनोज ने अपने बयान में बताया कि गांव में रहने वाला जीतराम पुत्र श्रवणराम जाट कुछ दिन पहले क्रिकेट का बल्ला मांग कर ले गया था जब मै अपना बल्ला लेने के लिए उसके पास गया तो उसने मेरे ऊंपर जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी जीतराम के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कर लिया है। मनोज कुमार आईटीआई के छात्र है इनमें दोस्ती थी लेकिन बाद में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।