घर में घुसकर युवती की आबरु लूटने का किया प्रयास

Spread the love

घर में घुसकर युवती की आबरु लूटने का किया प्रयास
बीकानेर। मुक्ता प्रसाद नगर थाना इलाके के एक दुस्साहसी ने घर में घुसकर युवति की आबरू लूटने का प्रयास किया,इस दौरान बीच बचाव के लिये आये युवति के दादा-दादी को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। अपनी पोती की आबरू खतरे में देखकर जब दादा दादी ने शोर शराबा मचाया तो दुस्साहसी बदमाश मौके से भाग छूटा। हैरानी की बात तो यह है कि इलाके में हुई इस संगीन वारदात के चौबीस
घंटे बाद भी पुलिस आरोपी बदमाश को नहीं पकड़ पायी है। गुरूवार की देर रात मुक्ता प्रसाद नगर के एक मकान में हुई इस वारदात को लेकर पीडि़ता ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि राजीव नगर में रहने वाला अनिल विश्नोई पुत्र भंवरलाल पिछले कई महिनों से उसके पीछे पड़ा हुआ है,जो हर दिन मेरे मोबाइल पर अश्लील मैसेज और फोटों भेजता रहता है। कई दिनेां से देर रात कॉल कर मुझे तंग परेशान कर रहा था। लोकलाज के चलते मैं इसकी हरकतों को नजरअंदाज कर रही थी। लेकिन रात को आरोपी अनिल विश्रोई कैंपर लेकर हमारे घर आ गया और मुझे दबोच कर जबरदस्ती दुष्कर्म का प्रयास किया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Crime
Comments are closed.