


सडक़ हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत
बीकानेर। सडक़ हादसे में बाइक सवार की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। हादसा 19 जुलाई को मढ़ रोड कोलायत में हुआ। इस संबंध में बज्जू थाना क्षेत्र के गिराजसर निवासी बगडावत राम पुत्र भादुराम ने अज्ञात के खिलाफ कोलायत पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक ने तेजगति व लापरवाही से चलाकर मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाईकिल चालक की मौके पर मृत्यु हो गई। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।