जमीन रिकॉर्ड में हेरफेर कर करोड़ों का गबन, 12 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

Spread the love

जमीन रिकॉर्ड में हेरफेर कर करोड़ों का गबन, 12 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
बीकानेर। रिकॉर्ड के मूल पट्टे में छेड़छाड़ कर जमीन बेचने और बैंक से करोड़ों रुपए का लोन लेकर गबन करने का मामला सामने आया है।इस आशय का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति की ओर से सदर पुलिस थाने में इस्तगासे के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। जयपुर में झोटवाड़ा निवासी भूमिका सेठिया की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया गया है कि साजिश रचकर पूगल रोड पर जमीन के रिकॉर्ड के मूल पट्टे से छेड़छाड़ कर ट्रस्ट से छिपाकर जमीन की बेचवानी कर दी गई। बैंक से करोड़ों रुपए का लोन लेकर गबन कर लिया। इस मामले में गुलाब कंवर, राजेश पारख, संजय पारख, अजय पारख, आरती पारख, संगीता डागा, ललित सोनी, सीमा सोनी, विकास सोनी,पूजा सोनी, नरेन्द्र, रेनू अग्रवाल, अरुण, उत्तम अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल व एक अज्ञात पर जमीन 18593 वर्ग गज भूमि को खुर्दबुर्द करने, रिकॉर्ड में छेड़छाड़ कर बेचने, खरीदने का आरोप लगाया है। मामले की जांच एएसआई वेदपाल को सौंपी गई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Crime
Comments are closed.