


ट्रक ट्रेलर के चालक सहित चार जनों की धोखाधड़ी
बीकानेर। बीछवाल थाने में आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय के सामने रहने वाले हनुमानराम विश्नोई ने अपने ट्रक ट्रेलर को माल सहित खुर्द बुर्द करने का आरोप ड्राइवर सहित चार जनों के खिलाफ लगाए व मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि साईंसर, नोखा निवासी महेंद्र विश्नोई, सहीराम विश्नोई, जगदीश विश्नोई, संपत विश्नोई ने उसका एक ट्रक ट्रेलर जो सीटीसी चौधरी ट्रांसपोर्ट कंपनी सूरत से लोहे का स्क्रेप भरकर गोविंदगढ़ के लिए जाना था। मगर उसके ट्रक को शोभासर चौक से चालक महेंद्र सहित आरोपीगण मिलकर गाड़ी को माल सहित खुर्द बुर्द कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई रणवीरसिंह को सौंप दी है। खुला जेल में बंदी ने फोड़ा दूसरे बंदी का सिर, मामला दर्ज।