दो अलग सडक़ हादसों में एक की मौत पांच घायल

Spread the love

दो अलग सडक़ हादसों में एक की मौत पांच घायल
बीकानेर। देशनोक पुलिस थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सडक़ हादसों में एक की मौत हो गई और पांच जने घायल हो गए। सूचना पर पहुंची देशनोक पुलिस सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया,जहां से तीन की हालत गंभीर देखते हुए पीबीएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया। पलाना गांव में पुलिए से उतरते हुए अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार तीन जने घायल, जबकि देशनोक पुलिए के पास टैक्सी और मोटरसाइकिल की टक्कर में टैक्सी चालक सहित मोटरसाइकिल पर सवार 2 जने घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि पहला हादसा पलाना पुलिए के पास हुआ जिसमें अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार 3 जने घायल हो गए। सूचना पर देशनोक पुलिस पहुंची और ग्रामीणों ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचा जहां पीबीएम हॉस्पिटल रेफर किया। जहां बाइक सवार मुकेश पुत्र टीकूराम निवासी देशनोक उपचार के दौरान मौत हो गई। वही संजू पुत्र शेराराम निवासी नापासर, मूलाराम पुत्र कोजूराम निवासी देशनोक घायल हो गए।
वहीं दूसरा हादसा देशनोक पुलिए के पास हुआ। टैक्सी और बाइक की भिड़ंत में टेक्सी चालक सहित बाइक सवार 2 जने घायल हो गए। एएसआई हनुमंत सिंह ने बताया कि घायलों को देशनोक सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया।
हादसे में टैक्सी चालक बबलू पुत्र रूपसिंह निवासी देशनोक, वही बाइक सवार श्रवण राम पुत्र तोलाराम निवासी उदासर पुलिस थाना पांचू ,जीतू सिंह पुत्र कलसा राम निवासी उदासर पुलिस थाना पांचू है। श्रवण की हालत गंभीर बताई जा रही है। समाचार लिखने तक इस संबंध में कोई मुकदमा दर्ज नही हुआ।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Crime
Comments are closed.