खुले पड़े चैम्बरों से हो सकता है बड़ा हादसा, बाल बाल बची मां बेटी

Spread the love

खुले पड़े चैम्बरों से हो सकता है बड़ा हादसा, बाल बाल बची मां बेटी
बीकानेर। निगम की लापरवाही कभी ना कभी किसी की जान लेकर ही रहेगी। अगर देखा जाये तो शहर में कई जगहों पर चैम्बर खुले पड़े है जिससे बारिश के दिनों में सडक़ पर पानी बहने से चैम्बर दिखाई नही देते है। जिससे हर समय हादसा होने का डर बना रहता है। प्रशासन को इसके बारे में कई बार अवगत भी करा चुके है लेकिन निगम कर्मचारियों व अधिकारियों की उदासीनता के चलते इन खुले चैम्बरों की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसा ही एक हादसा होते होते बचा है। दो दिन पहले ही सांखला फाटक स्टेशन रोड़ मटका गली में 4-5 चैम्बर
खुले पड़े है। दो दिन पहले आई बरसात के समय दो मां बेटी पैदल जा रही थी तभी पानी में उनका पैर वही पड़ा जहां चैम्बर खुला पड़ा था। दोनों उसमें गिरते गिरते बाल बची दुकानदारों ने तुरंत उनको वहां से बाहर निकाला अगर दोनों अंदर गिर जाती तो बड़ा हादसा हो जाता
उसका जिम्मेदार कौन होता।
कलक्टर ने निगम अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी
कलक्टर ने मीटिग में निगम के अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी कि अगर काम नहीं किया तो कार्यवाही होगी। लेकिन लगता है इन अधिकारियों को कलक्टर के आदेशों का कोई डर नहीं है। तभी चेतावनी के बाद भी शहर में नालों की सफाई नहीं हुई और ना ही खुले पड़े चैम्बरों को ढका गया है। जबकि मौसम विभाग ने तीन चार दिन बीकानेर संभाग में भारी बरसात की चेतावनी जारी कर रखी है।
आखिर निगम प्रशासन कब जागेगा पहली बारिश में शहर के व्यापारियों के लाखों रुपये का माल खराब हो गया कई दुकानों व अण्डर ग्राउडों में पानी भर गया लेकिन अभी निगम प्रशासन ने कोई सीख नहीं ली है। नालों की सफाई नहीं होने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आखिर निगम प्रशासन क्या चाहता है। कब नालों की सफाई शुरु करेंगा और इन खुले पड़े चैम्बरों को ढकने का काम पूरा होगा। अगर समय रहते ये काम नहीं हुए तो कोई बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Crime
Comments are closed.