


बीकानेर मेडिकल कॉलेज से इतने डॉक्टरों का तबादला
बीकानेरसरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से आठ डॉक्टरों के तबादले हुए हैं। चिकित्सा शिक्षा ग्रुप-1 के संयुक्त शासन सचिव जगजीत सिंह मोंगा ने अगल-अलग आदेश जारी कर 11 डॉक्टरों के तबादले किए हैं, जिनमें बीकानेर के मेडिकल कॉलेज के आठ डॉक्टर शामिल हैं। एनाटोमी प्रोफेसर डॉ. रेखा आचार्य, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जसकरण सिंह व डॉ. गीता, बायोकेमेस्ट्री के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुरेंद्र कुमार जीनगर, माइक्रोबायोलॉजी प्रोफेसर डॉ. भागीराथ बिश्नोई, पैथोलॉजी आचार्य डॉ. शारदा दावां और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सरोज ओला का तबादला झुंझुनूं मेडिकल कॉलेज किया गया है।
इसी प्रकार फार्माकोलॉजी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नजमुल हसन का तबादला नागौर मेडिकल कॉलेज हुआ है। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी ने सभी डॉक्टरों को बुधवार को कार्यमुक्त कर दिया। बताया जा रहा है कि इन दोनों कॉलेजों में पीजी सीट के लिए नेशनल मेडिकल काउंसिल का निरीक्षण होने के कारण विभिन्न विभागों के चिकित्साधिकारियों को वहां भेजा गया है।