


बीकानेर। वाणिज्यिक कर विभाग के उडऩ दस्ते ने कर चोरी में लिप्त वाहनों को जब्त कर करीब 15 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। जब्त किए गए वाहनों से कर चोरी के सामान की ढुलाई की जा रही थी। वाणिज्यिक कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) महेंद्र कुमार छी ंपा ने बताया कि बीकानेर जोन में जब्त किए गए वाहनों में अधिकतर लोहे के स्क्रैप, किराणा और ट्रांसपोर्ट से जुड़ा सामान था।
उन्होंने बताया कि बीते दिनों कर चोरी के सामान को जब्त करने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया था, जिसमें शामिल अधिकारियों ने राजमार्गों से गुजरने वाले वाहनों की जांच कर उसमें भरे सामान के बिल और ई-वे बिल की जांच की थी।
जांच में सामने आया कि कुछ वाहन चालक कर चोरी के सामान की ढुलाई कर रहे थे, जिनके पास ई-वे बिल और परिवहन संबंधी बिल नहीं थे। छींपा ने बताया कि कर चोरी के सामान की जब्ती संबंधी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कर चोरी के संबंध में सूचना देने वाले व्यक्ति और संस्थान का नाम गोपनीय रखा जाता है।