


बीकानेर।जिले के कालू पुलिस थाना क्षेत्र के गांवचांदसर के खेत में चूल्हे की चिंगानी से झोपड़े में लगी आग से किसान परिवार को
लाखों नुकसान कर दिया। प्राप्त जानकारी के
अनुसार रामूराम पुत्र पेमाराम मेघवाल खेत में
बने झोपड़े में आज सुबह आग लगी। आग से
झोपड़े में रखा 10 क्विंटल गेहूं, एक क्विंटल
सरसों, एक क्विंटल ईसब व सारा घरेलू
सामान जलकर राखा हो गया। आग की
सूचना पर टाईगर फोर्स के अध्यक्ष महिपाल
सिंह राठौड़ अपनी टीम के साथ मौके पर
पहुंचे और परिवार को मुआवजा देने की मांग
की। वहीं, आसपास खेतों के किसानों ने मौके
पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन जब
तक काफी नुकसान हो चुका था।