


युवक के व्हाट्सएप पर महिला ने की अभ्रद टिप्पणी, महिला के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में बालवाड़ी स्कूल के पास रहने वाले 62 वर्षीय रामकुमार प्रजापत ने जोधपुर निवासी सुधा कुमावत पुत्री किशनलाल कुमावत के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी महिला ने व्हाट्सएप पर अभद्र भाषा में टिप्पणी लिखकर मुझे व मेरी पत्नी को समाज में बदनाम करने की साजिश की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रामफुल मीणा को दी है।