


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाने में एक महिला द्वारा अपने पति और पति के दोस्त पर लज्जा भंग करने का मुकद्दमा दर्ज करवाया है। क्षेत्र के गांव लखासर निवासी एक विवाहिता ने अपने पति व उसके दोस्त पर लज्जा भंग करने का मुकदमा श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया उसका पति व पति का साथी रामनिवास जाट निवासी बेनसर 11 जून को शराब पीकर रात्रि करीबन 3 बजे घर पर आये । उस वक्त वह और उसकी पुत्री दोनों सो रहे थे। तब पीडि़ता के पति ने रामनिवास के साथ गलत काम करने को कहा। रामनिवास ने गलत इरादे से पीडि़ता के अंगों को छुआ और जबरदस्ती की कोशिश की। इस दौरान पीडि़ता चोटिल भी हुई तभी बेटी जाग गई और दोनों भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।