फिर हिली धरती, 6.4 तीव्रता से आया भूकंप

फिर हिली धरती, 6.4 तीव्रता से आया भूकंप
Spread the love

नई दिल्ली। तूर्की में सोमवार देर रात (भारतीय समयानुसार) 6.4 तीव्रता से जोर का भूकंप आया। हताय प्रांत में ये तेज झटके महसूस किए गए हैं। हयात प्रांत से जो वीडियो सामने आया है। उसमें भूकंप इतना तेज महसूस हो रहा है कि वहां रखी भारी मशीनरी भी भूकंप के कंपन से हिल-डुलती नजर आ रहे है। हालांकि इस भूकंप से अभी तक होने वाले नुकसान की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है। बीती छह फरवरी को तुर्की व सीरिया में भूकंप आया था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In अन्तर्राष्ट्रीय
Comments are closed.