बड़ी खबर: कांग्रेस सितंबर तक 50 से 100 सीटों पर करेंगी उम्मीदवारों की घोषणा

Spread the love

 

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट करने के लिए चुनावों में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती। संगठन के स्तर पर कांग्रेस विधानसभा चुनावों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा इसी महीने में करने वाली है। सब कुछ ठीक रहा तो सितंबर के मध्य तक कांग्रेस पार्टी 200 में 50-100 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम भी तय कर देगी।चुनाव से पहले स्क्रीनिंग कमेटी संगठन का सबसे महत्वपूर्ण अंग मानी जाती है, जो सभी उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग (चयन) का काम करती है। इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल के स्तर पर हाल ही कमेटी के अध्यक्ष के रूप में 5 वरिष्ठ नेताओं के नामों और 10-12 नेताओं के नामों पर सदस्यों के लिए विचार कर लिया गया है।हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस आलाकमान से मांग की थी कि चुनावों में मनोवैज्ञानिक बढ़त लेने के लिए करीब ढाई-तीन महीने पहले उम्मीदवार तय कर दिए जाने चाहिए।आम तौर पर कमेटी की घोषणा ही चुनावों से दो-ढाई महीने पहले होती है, लेकिन इस बार चुनावों से चार-साढ़े चार महीने पहले ही स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा होने वाली है।मुकुल वासनिक : गांधी परिवार के विश्वासपात्र वासनिक राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं और जब वर्ष 2008 में कांग्रेस पार्टी चुनावों में विजयी होने के बावजूद तय बहुमत से दूर थी, तब वासनिक ने तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और सीएम गहलोत के साथ मिलकर सरकार बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वासनिक गांधी परिवार के विश्वासपात्र भी हैं और संगठन में काम-काज का लंबा अनुभव रखते हैं। उनके निजी संबंध गहलोत सहित पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से भी बेहतर हैं।

डीके शिवकुमार : संकटमोचक नेता के रूप में पहचान

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को कांग्रेस में बेंगलुरू से लेकर दिल्ली तक एक संकटमोचक नेता के रूप में पहचान हासिल है। चाहे महाराष्ट्र में संकट आया हो या गुजरात में या कर्नाटक मेंज्हर जगह शिवकुमार की विशेष भूमिका रहती आई है।वे जोड़-तोड़ या राजनीतिक चालों के भी माहिर हैं। हाल ही उन्होंने कर्नाटक में सरकार बनाने में बतौर प्रदेशाध्यक्ष महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आलाकमान के संकेत मात्र पर डिप्टी सीएम बनकर पार्टी का विश्वास हासिल किया है। वे राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे के गृह प्रदेश से भी हैं। खरगे उन्हें अब राजस्थान या मध्यप्रदेश में से किसी एक जगह स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाना चाहते हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Jaipur
Comments are closed.