आज भी आठ जिलों में तेज बारिश की चेतावनी, स्कूल बंद, डैम ओवरफ्लो

Spread the love

जयपुर। राजस्थान में सिरोही, प्रतापगढ़, पाली समेत कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। इन जिलों में बीती रात से आज सुबह तक 2 से लेकर 5 इंच तक बरसात हुई।तेज बारिश के कारण बरसाती नदियां उफान मारकर बहने लगी है, जिससे कई बांध ओवर फ्लो हो गए। बरसाती नदियों में तेज पानी आने और सडक़ों पर जलभराव की स्थिति को देखते हुए आज जालोर, सिरोही में सभी स्कूलों बंद रखा गया है।मौसम विभाग ने आज भी राज्य के पूर्वी हिस्सों के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात सिरोही के शिवगंज में 128रूरू बारिश दर्ज हुई। सिरोही में भारी बारिश के कारण बनास नदी का जलस्तर बढ़ गया।शिवंगज के अलावा आबू रोड, देलदर, माउंट आबू में भी तेज बारिश हुई। यहां बना ओरा डेम कल देर रात ओवर फ्लो होकर बहने लगा।इधर टोंक जिलें में भी तेज बारिश के बाद मोती सागर डेम से पानी ओवर फ्लो होकर बहने लगा है। इधर प्रतापगढ़, पाली, सवाई माधोपुर एरिया में भी कल देर शाम अच्छी बारिश हुई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Jaipur
Comments are closed.