


जयपुर। राजस्थान के कई हिस्सों में बीती रात मानसून जबरदस्त मेहरबान रहा। उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, जोधपुर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में 2 से लेकर 4 इंच और कहीं इससे ज्यादा बरसात हुई। वहीं, चित्तौडग़ढ़ में बिजली गिरने से एक युवक और महिला की मौत हो गई।लगातार हो रही बारिश से बरसाती नदियों और बांधों में पानी की आवक बढ़ गई। बीसलपुर बांध का गेज पिछले 24 घंटे में 5 सेमी. बढ़ गया। वहीं, जवाहर सागर, कोटा बैराज, राणा प्रताप सागर और कालीसिंध बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।उदयपुर के स्वरूपसागर झील ओवरफ्लो होने के बाद उसके दो गेट खोल दिए। पाली के रानी में एक ट्रेक्टर ट्रॉली चालक बरसाती नदी पर बनी निचली रपट से बहकर नदी में गिर गया। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक तेज बारिश का ये सिलसिला अगले 24 से 48 घंटे तक बना रहने की संभावना है।पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो दौसा, करौली, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, टोंक, पाली में 100रूरू और कहींकहीं 160रूरू तक भारी बरसात हुई। सबसे ज्यादा बरसात सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में 172रूरू दर्ज हुई। सवाई माधोपुर में तेज बारिश के कारण यहां कई जगह जलभराव हो गया। बरसाती नदियों में तेज पानी की आवक छोटे-छोटे कई इलाकों में आवाजाही प्रभावित हो गई। इसके अलावा जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, झालावाड़, नागौर, उदयपुर, बारां और बूंदी एरिया में भी कई जगह पर 2 इंच तक बरसात हुई।बांध से पानी छोडऩा शुरू मध्य प्रदेश और राजस्थान के हिस्सों में हो रही बारिश के कारण अब कालीसिंध, परवन, चंबल समेत कई नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है।लोकल लेवल पर अच्छी बारिश के कारण चंबल में लगातार पानी आ रहा है, जिसके चलते जवाहर सागर, राणा प्रताप सागर और कोटा बैराज से 2 से लेकर 4 हजार क्यूसेक तक लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।कालीसिंध बांध का भी एक गेट खोलकर 410 क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है। टोंक के बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में बीती रात हुई 41रूरू बारिश के बाद बांध का गेज 313.25 से बढक़र 313.30 आरएल मीटर तक पहुंच गया।जैसलमेर में 10 साल का रिकॉर्ड टूटा रेगिस्तानी जिला जैसलमेर में आज बारिश का नया रिकॉर्ड बना है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 79रूरू बारिश हुई, जो आखिरी 10 साल में जुलाई के महीने में एक दिन में कभी इतनी बारिश कभी नहीं हुई।तेज बारिश के कारण जैसलमेर एरिया में कई जगह पानी भर गया। सडक़ों पर पानी भराव के कारण सुबह लोगों की आवाजाही भी प्रभावित हुई।चित्तौडग़ढ़ के मंगलवाड़ में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर में करीब 3 बजे लोठियाना ग्राम पंचायत के समेलिया मजरा गांव में बिजली गिरने से एक युवक हीरालाल भील जल गया। जबकि नंगावली ग्राम पंचायत के पालखेड़ी गांव में खेत पर काम कर रही एक महिला केसर बाई पर गिरी बिजली से उसकी मौत हो गई।
अब आगे क्या?मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में अगले दो दिन तेज बारिश का दौर बना रहने की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने आज भी अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, सवाई माधोपुर, करौली, प्रतापगढ़, कोटा, राजसमंद जिलों के अलावा पश्चिमी राजस्थान के पाली, जालौर, चूरू एरिया में कहीं-कहीं भारी बारिश (50 से 70रूरू तक) होने का अनुमान जताया है।9 जुलाई को बीकानेर, जालौर, पाली में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि शेष सभी जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने का अनुमान जताया है।10 जुलाई को उदयपुर, सिरोही, सवाई माधोपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, जयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा में तेज बारिश का अनुमान जताते हुए इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।