जियो के ग्रहाकों को नए साल में शानदार गिफ्ट, जानिए कैसे होगा आपको फायदा

Union Minister Arjun Ram Meghwal paid obeisance at the Gurdwara on 'Veer Bal Diwas' on the sacrifice of brave children.
Spread the love

नई दिल्ली।  रिलायंस जियो ने अपने ग्रहाकों के लिए Jio Happy Newyear Pack 2024 की घोषणा कर दी है. इस प्लान के तकत जियो के ग्रहाकों को  24 दिन अतिरिक्त वैलेडिटी मिलेगी।

क्या है जियो का नया प्लान, कैसे मिलेगा फायदा

2,999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को जियो ने नए बेनिफिट्स के साथ अपग्रेड कर Jio Happy New Year 2024 पैक के रूप में लॉन्च किया है.  न्यू ईयर के मौके पर कंपनी ने  2,999 रुपये वाले प्लान में दिए जा रहे सभी बेनिफिट्स की जानकारी दी है.   24 दिन की वैलिडिटी वाला एक वाउचर अब इस प्लान के साथ दिया जा रहा है. जियो ग्रहाकों को अब 2,999 रुपये के प्लान में मिलने वाली रेगुलर 365 दिन की वैलिडिटी की के साथ अतिरिक्त 24 दिन की वैलिडिटी भी मिलेगी. यानी कुल 389 दिन का प्लान जियो के ग्रहाकों के लिए होगा. इस प्लान का रिचार्ज जियो की एप की मदद के किया जा सकता है।

जियो के नए प्लान में डेटा का होगा फायदा

यूजर्स को हर दिन 2,999 रुपये के प्लान में 2.5 जीबी 4जी डेटा ऑफर होता है. यानी अब जियो ग्राहकों को कुल 972.5 जीबी डेटा मिलेगा. इस पैक को लॉन्च करने पहले सिर्फ 912.5 जीबी डेटा ही मिलता था. इसके अलावा 2,999 रुपये वाले न्यू ईयर ऑफर प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा ग्राहक हर दिन 100SMS मुफ्त इस्तेमाल कर सकते हैं. प्लान की खास बात ये भी है कि जियो ग्रहाकों को JioTV, JioCinema और JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलेगा।
Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय
Comments are closed.