






नई दिल्ली। देशभर में कोरोना पिछले कुछ समय से तेजी से अपने पैर पसार रहा है। दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 9987 नए केस आए सामने आए हैं और 266 मौतें हुईं। ऐसे में अब मृतकों की संख्या बढ़कर 7,466 हो गई है। वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,66,598 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 1,29,917 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। मंत्रालय ने बताया कि कुल 1,29,215 लोग बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
कोरोना मामले में छठे नंबर पर भारत
अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन, ब्रिटेन के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत छठे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं भारत में मामले बढऩे की रफ्तार दुनिया में तीसरे या चौथे नंबर पर बनी हुई है। मंगलवार को अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए गए हैं।