


शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ज्योरी इलाके में नेशनल हाईवे-5 पर एक पहाड़ भरभरा कर गिर गया इस भूस्खलन के कारण नेशनल हाइवे-5 अवरुद्ध हो गया है हालांकि अभी तक कोई मानव या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं मिली है जिला प्रशासन ने स्थिति का जायजा लेने के लिए एसडीएम रामपुर और एक पुलिस टीम को तैनात किया है इस हादसे का एक वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरों में कैद कर लिया वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिस समय ये हादसा हुआ, तो मौके पर बहुत से लोग मौजूद थे जैसे ही पहाड़ भरभरा कर गिरने लगा तो लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।