बस में सफर करते समय रहे चौकने, लुटेरी गैंग सक्रिय, एक महिला आई पकड़ में

Be careful while traveling in the bus, robber gang active, a woman caught
Spread the love

नागौर। नागौर के पांचौड़ी कस्बे में महिलाओं की लुटेरी गैंग सक्रिय है। यह गैंग बस में सवार महिलाओं को निशाना बनाती है और कुछ ही देर में गले में पहने सोने के जेवरात लेकर फरार हो जाती है। रविवार को भी इन 4 महिलाओं ने बस स्टैंड पर ऐसी वारदात को अंजाम दिया। इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बस में चढ़ रही महिला के गले से सवा तोले की कंठी चुराकर गायब हो गई। महिला को जब पता चला तो बस रुकवाई। बस में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पता चला कि चार महिलाओं ने कंठी चुराई है। महिला की रिपोर्ट पर पांचौड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छोटी देवी प्रजापत पत्नी श्रवण प्रजापत निवासी टांकला ने बताया कि रविवार को उसे चांडी गांव जाना था। पांचौड़ी बस स्टेशन पर खड़ी थी। बस में चढऩे के दौरान चार महिलाएं झुंड बनाकर आई और उसे घेर लिया। एक बार के लिए वहां भीड़भाड़ जैसा माहौल बना दिया। इस बीच सवा तोले की कंठी चुरा ली। महिला ने बताया कि तकरीबन 7 किलोमीटर बस के चलने के बाद उसे अपने गले में सोने की कंठी के गायब होने का अहसास हुआ। उसने ड्राइवर और कंडक्टर को इसकी जानकारी दी। बस में लगे सीसीटीवी खंगाले तो यह पूरी वारदात सामने आई।
चेहरा न दिखे इसके लिए घूंघट डाला
लूट की वारदात को अंजाम देने वाली ये महिलाएं इतनी शातिर थी कि बस में चढऩे के दौरान पहले भीड़भाड़ जैसा माहौल बना दिया। लोग उनका चेहरा नहीं देख सके इसलिए सभी ने घूंघट तक डाल रखा था। शातिराना तरीके से सोने की कंठी चुराने के बाद चारों फरार हो गईं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय
Comments are closed.