


रांची। देश में बढ़ती पेट्रोल की कीमतों के बीच झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने नए साल के अवसर पर राज्यवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। हेमंत सरकार ने प्रदेश में पेट्रोल की कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर कमी करने की घोषणा की है। हालांकि, हेमंत सोरेन सरकार ने यह राहत सिर्फ दोपहिया वाहनों के लिए दी है। दरअसल बुधवार को झारखंड सरकार के 2 साल पूरे होने के अवसर पर झारखंड मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गयी कि राज्य में अब दो पहिया वाहनों को पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपये की राहत दी जाएगी। झारखंड मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा- पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं। इसलिए सरकार ने राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपये की राहत देगी, इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा।