


नई दिल्ली। लम्बे समय से चल रहे कोरोना संकट के बाद अब केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों को एक बड़ी राहत दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित हुई केबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर लगी रोक हटाने का फैसला लिया गया है। कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता यानी डीए को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है। इस तरह डीए में कुल 11 फीसदी का इजाफा हुआ है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसका कुल बजट 34 हजार करोड़ रुपये तक रहेगा। यह फैसला एक जुलाई से लागू होगा।
इतना आएगा डीए
आपकी सैलरी कितनी बढ़ेगी यह जानने के लिए आपको अपनी बेसिक सैलरी चेक करनी चाहिए। साथ ही इसके बाद अपने मौजूदा डीए की जांच करें। फिलहाल यह 17 फीसदी है जो डीए अब 28 फीसदी हो गया है। इसलिए मासिक डीए 11 फीसदी बढ़ जाएगा। इसलिए, केंद्र सरकार के कर्मचारी का डीए 1 जुलाई 2021 से उनके मूल वेतन के 11 फीसदी तक बढ़ जाएगा। डीआर की गणना पर भी यही फार्मूला लागू होगा।