देश में टला बड़ा आतंकी हमला, पुलवामा की तरह कर रहे थे प्लानिंग

Encounter on LoC, 2 terrorists killed
Spread the love

श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने आज अल सुबह जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जैसे आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलवामा के पास एक सैंट्रो गाड़ी में आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइस) प्लांट की गई थी, जिसकी समय रहते पहचान हो गई। उसके बाद वक्त रहते ही इस बम को डिफ्यूज कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी को एक आतंकी चला रहा था। शुरुआती गोलीबारी के बाद आतंकी अंधेरे में भाग खड़ा हुआ। इस मामले को अब एनआइए को सौंपा जा रहा है। इस गाड़ी को पुलवामा के रजपुरा रोड के पास शादीपुरा में पकड़ा गया।
सैंट्रों कार के टू व्हीलर की नंबर प्लेट लगा रखी थी
आतंकियों ने सफेद रंग की सैंट्रों कार के टू व्हीलर की नंबर प्लेट लगा रखी थी, जो कठुआ की रजिस्टर्ज थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसे ट्रैक करने के बाद बम की तलाश की। उसके बाद बम डिस्पोजल यूनिट को बुलाने से पहले आसपास के इलाके को खाली कराया गया।
पुलवामा में इसी तरह का आंतकी हमला हुआ था
बता दें कि इससे पहले पिछले साल पुलवामा में इसी तरह का आंतकी हमला हुआ था। जिसमें एक गाड़ी में बम रखा गया था और उसे सीआरपीएफ के काफिले में घुसा दिया गया था। इस आतंकी हमले में करीब 45 जवान शहीद हो गए थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *