तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे में जिंदा बचे कैप्टन वरुण सिंह का निधन

Captain Varun Singh, who survived the Tamil Nadu helicopter crash, dies
Spread the love

नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर के समीप हुए हेलीकॉप्टर कै्रश में जिंदा बचे गु्रप कैप्टन वरुण सिंह का बेंगलुरु स्थित एक अस्पताल में निधन हो गया है। इस आशय की जानकारी भारतीय वायुसेना ने दी। वायुसेना के मीडिया कोआर्डिनेशन सेंटर ने एक बयान में कहा- भारतीय वायुसेना को बहादुर गु्रप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना देते हुए गहरा दुख है। उनका आज सुबह निधन हो गया। भारतीय वायुसेना उनके परिवार के साथ है। सिंह के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं और आमजन ने शोक प्रकट किया। राष्ट्रपति भवन के ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया- ‘ यह जानकर दुख हुआ कि गु्रप कैप्टन वरुण सिंह ने जीवन के लिए एक बहादुर लड़ाई लडऩे के बाद अंतिम सांस ली। हेलिकॉप्टर दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बावजूद उन्होंने वीरता और अदम्य साहस का परिचय दिया। राष्ट्र उनका आभारी है। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।Ó वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने गु्रप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा,’गु्रप कैप्टन वरुण सिंह ने गर्व, पराक्रम और अत्यंत पेशेवराना अंदाज में देश की सेवा की। उनके निधन से मुझे अत्यंत दुख पहुंचा है। देश के लिए उनकी सेवा को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं।Ó

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय
Comments are closed.