सीबीआई करेगी सुशांत केस की जांच, सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला

CBI will investigate Sushant case, Supreme Court gives verdict
Spread the love

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर फैसला सुना दिया है। अब सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच सीबीआई करेगी। लंबे समय से सुशांत का परिवार और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। कोर्ट ने फैसला सुनाते समय ये भी कहा कि बिहार पुलिस की एफआईआर सही है। महाराष्ट्र सरकार को आदेश का पालन करना होगा। इसके साथ ही मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में मुंबई पुलिस ने जांच नहीं बल्कि सिर्फ पूछताछ की थी। सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस को कहा कि सभी दस्तावेज सीबीआई को दें। कोर्ट के फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को चुनौती दे सकती है। बता दें कि इस मामले में 11 अगस्त को सुनवाई पूरी करने के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया था। सुनवाई कर रहे जस्टिस ऋषिकेश रॉय ने सभी पक्षों को अपनी दलीलों पर संक्षिप्त लिखित नोट 13 अगस्त तक जमा करवाने की अनुमति दी थी। सभी पक्षों ने 13 अगस्त को अपना जवाब दाखिल कर दिया था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय

Leave a Reply