मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका ली वापस

Chief Minister Kejriwal withdrew his petition from the Supreme Court
Spread the love

नई दिल्ली। ईडी ने शराब नीति केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को सीएम हाउस से गिरफ्तार कर लिया। ईडी की टीम उन्हें 10वां समन देने आई थी। गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल को श्वष्ठ अपने दफ्तर ले गई। आरएमएल अस्पताल से पहुंची डॉक्टरों की टीम ने उनका मेडिकल किया। केजरीवाल की रात ईडी की लॉकअप में कटी। केजरीवाल को आज दोपहर ढाई बजे पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी केजरीवाल की रिमांड की कोशिश करेगी। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के सीएम बने रहेंगे। जेल से सरकार चलाएंगे। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में भी केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस एमएम सुंदरेश की बेंच बनाई गई। हालांकि कुछ देर बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अर्जी वापस ले ली। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से कहा कि केजरीवाल के वकील ने जस्टिस संजीव खन्ना को बताया कि ट्रायल कोर्ट में रिमांड की कार्यवाही सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के साथ टकरा रही है इसलिए उन्हें याचिका वापस लेने की अनुमति दी जाए। ट्रायल कोर्ट में हम पहले रिमांड प्रोसीडिंग पर लड़ेंगे और फिर एक और याचिका के साथ सुप्रीम कोर्ट आएंगे। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के. कविता भी शराब नीति केस में सीएम की गिरफ्त में हैं। श्वष्ठ ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल, सिसोदिया और कविता के साथ अन्य नेताओं ने मिलकर शराब नीति बनाने और उसे लागू करने की साजिश रची थी। साउथ लॉबी से कविता के जरिए आई 100 करोड़ की रिश्वत के पार्टी में इस्तेमाल, मनीट्रेल को लेकर केजरीवाल से पूछताछ हो रही है। केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के आईटीडी में प्रदर्शन किया। दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी सीएम केजरीवाल के घर उनके परिवार से मिलने जा सकते हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय
Comments are closed.