


रांची। झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्रालय में टेंडर कमीशन घोटाला मामले में सोमवार को ईडी ने रांची में नौ ठिकानों पर छापेमारी की। राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव कुमार लाल के घरेलू नौकर जहांगीर आलम के घर से करीब 35.23 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की गई। पंद्रह हजार रुपए वेतन वाले जहांगीर के यहां नोटों के बंडलों का ढेर देखकर ईडी की टीम हैरान रह गई। बरामद नोटों की 6 मशीनों से गिनती करनी पड़ी। ईडी की 17 घंटे तक चली इस कार्रवाई ने सियासत और ब्यूरोक्रेसी के गलियारों में हलचल मचा दी। सूत्रों के मुताबिक बरामद नकदी में मुख्य रूप से 500 नोट और कुछ आभूषण भी किए गए। छापेमारी में बरामद नोटों के ढेर का वीडियो सोशल वायरल हुआ। ईडी ने झारखंड विकास विभाग के मुख्य वीरेंद्र राम को फरवरी 2023 योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितताओं से जुड़े मनी मामले में गिरफ्तार किया था।