कोरोना के डर से 3 घंटे तक बाजार में बेहोश पड़े बुजुर्ग को नहीं मिली मदद, गंवानी पड़ी जान

This night's corona report ...
Spread the love

नई दिल्ली। कोरोना का खौफ इस कदर बढ़ चुका है कि भरे बाजार में दिन दहाड़े ३ घंटे तक बेहोशी की हालत में पड़े बुजुर्ग को किसी ने हाथ तक नहीं लगाया। डर था कहीं कोरोना से संक्रमित रोगी तो नहीं है। इस मसले में बुजुर्ग को जान गंवानी पड़ी। मामला राजधानी दिल्ली का है, जहां एक बुजुर्ग इंसान बेहोश होकर गिर गया और कोरोना के डर की वजह से 3 घंटे तक किसी ने उसकी मदद भी नहीं की। हालांकि बाद में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आपको बता दें कि साउथ दिल्ली के पॉश मार्केट में बेहोश होकर गिरने वाले शख्स को दिल्ली पुलिस के एक स्टाफ ने पीपीई किट पहनकर एंबुलेंस में बैठाया और 3 घंटे बाद उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में ले जाया गया।
इलाज में देरी होने से हुई मौत
हालांकि बुजुर्ग व्यक्ति की उपचार में देरी के चलते मौत हो गई। 65 वर्षीय व्यक्ति गत वर्ष तक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में एक अटेंडेंट के रूप में काम करता था। 65 वर्षीय बुजुर्ग को दक्षिणी दिल्ली के युसूफ सराय बाजार में बेहोश होकर गिरने के बाद 3 घंटे तक कोई मदद नहीं मिली। कोरोना वायरस के डर से आसपास के लोग मूकदर्शक बने रहे। साउथ दिल्ली जिले के पुलिस के डिप्टी कमिश्नर अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि बुधवार को हुई इस घटना में दोपहर करीब 1.39 बजे एक राहगीर ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके उस आदमी के बारे में जानकारी दी. बीट पुलिस अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर 3 एंबुलेंस को फोन किया, ताकि वे आदमी अस्पताल पहुंच सके। ठाकुर ने कहा कि हमारे एक कॉन्स्टेबल ने व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट की व्यवस्था की, उसे पहना और बेहोश आदमी को एंबुलेंस में ले जाया गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *