


नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 20 लाख करोड़ के पैकेज के दूसरे चरण की जानकारी देश को देंगी। जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्री आज कृषि सेक्टर और उससे जुड़ी हुई गतिविधियों को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती हैं। इसके साथ ही सप्लाई चैन को भी दुरुस्त करने के लिए मोदी सरकार बड़ी राहत दे सकती है। वहीं पहले चरण में नौकरी पेशा से लेकर छोटे उद्योगों तक राहत देने की कोशिश की गई। ऐसे में आज सभी देशवासियों की नजरें पैकेज के दूसरे चरण की जानकारी पर टिकी हुई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर जब बुधवार को देश के सामने आए तो उनका एजेंडा साफ था कि नौकरी पेशा की जेब में ज्यादा पैसे हों। लघु और कुटीर उद्योगों के थम चुके पहिए फिर रफ्तार पकड़ सकें।