कोविड केयर सेंटर में लगी आग, 7 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

Fire in Kovid Care Center, 7 people dead, PM Modi expressed grief
Spread the love

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित होटल में आग लगने की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन और फायर ब्रिगेड की गाडियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। इस होटल का इस्तेमाल कोविड सेंटर के रूप में किया जा रहा था। होटल के अंदर फंसे 30 लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया हैं, जबकि 7 लोगों की मौत हो गई है।
पीएम मोदी ने जताया दुख
काफी मशक्कत के बाद आग पर भी काबू पा लिया गया है। घायलों को इलाज के लिए पास के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी खुद इस पूरे हादसे पर नजर बनाए हुए हैं और उन्होंने प्रशासन को घायलों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम से बात की है और हर संभव मदद का भरोसा दिया है। पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है।
जगनमोहन रेड्डी ने जताया दुख
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने इस घटना पर दुख जताया है। इसके साथ उन्होंने घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि एक निजी अस्पताल ने होटल को किराए पर लिया था, शुरुआती जांच में पता चला है कि यहां कोरोना मरीजों को इलाज के लिए रखा गया था। मुख्यमंत्री ने सभी घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
कोरोना से जुड़े केंद्र में आग लगने का देश का दूसरा मामला
गौरतलब हैं कि गत एक हफ्ते में देश में कोरोना मरीजों से जुड़े केंद्र में आग लगने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले गुजरात के एक अस्पताल में भी आग लगी थी। 6 अगस्त को अहमदाबाद के एक कोरोना अस्पताल में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 8 मरीजों की मौत हो गई थी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय

Leave a Reply