पीएनबी ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 30 सितम्बर तक ग्राहकों को मिलेगी यह विशेष छूट

Good news for PNB customers, this special discount will be available on customers till September 30
Spread the love

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पंजाब नेशनल बैंक 75वें स्वतंत्रता के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर की पेशकश कर रहा है। पंजाब नेशनल बैंक ने 30 सितंबर 2021 तक ग्राहकों से होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस और डॉक्युमेंटेशन चार्ज पूरी तरह माफ करने का फैसला लिया है। यानी कि आपको 30 सितंबर तक होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस और डॉक्युमेंटेशन चार्ज नहीं देने होंगे। पीएनबी इससे पहले तक होम लोन का 0.50 फीसदी प्रोसेसिंग और डॉक्युमेंटेशन चार्ज के रूप में लेता था। लेकिन अब यह पूरी तरह फ्री रहेगी। बता दें कि पीएनबी अपने ग्राहकों को 6.80 प्रतिशत पर होम लोन दे रहा है। आपको बता दें कि जब कोई बैंक होम लोन देता है, तब ग्राहक को इसके लिए प्रोसेसिंग फीस देनी होती है और इसका भुगतान एक ही बार किया जाता है। बता दें कि देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने भी अपने रिटेल ग्राहकों के लिए खुदरा ऋण और जमा पर अनेक ऑफर्स की बारिश कर दी है। एसबीआई भी अपने ग्राहकों को होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस माफ कर दी है। इसके अलावा बैंक ने सभी चैनलों पर अपने कार लोन ग्राहकों के लिए प्रोसेसिंग फीस पर 100 प्रतिशत छूट की घोषणा की है। ग्राहक अपने कार लोन के लिए 90 फीसदी तक ऑन-रोड फाइनेंसिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, एसबीआई अन्य रियायती ब्याज दरों के साथ सामने आया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय
Comments are closed.