शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, बीयर में मिलेगा अब शराब जैसा नशा

Good news for wine lovers, now you will get intoxication like alcohol in beer
Spread the love

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। जो लोग शराब से कम पर बीयर से ज्यादा नशा पसंद करते हैं, उन्हें राहत देते हुए कई कंपनियों ने नई तरह की बीयर बाजार में उतारी है। इसका मतलब ये कि एक बोतल बीयर पीने पर दोगुना नशा होगा। इससे आप ज्यादा बीयर पीने से भी बचेंगे और यह उन लोगों को राहत देगा जो शराब से ज्यादा बीयर का सेवन करना पसंद करते हैं। लखनऊ से दुकानदारों का कहना है कि इस नई बीयर के खरीदारों में नई उम्र के लोग ज्यादा हैं। फिलहाल दो ब्रांड में इस तरह की बीयर उतारी गई है। अभी तक आठ डिग्री अल्कोहल वाली बीयर बाजार में उपलब्ध थी। आठ डिग्री वाली केन की कीमत बाजार में 110 रुपये से लेकर 130 रुपये तक है, जबकि बोतल की कीमत 150 रुपये के आसपास है। एक केन के बाद दूसरा केन पीने के लिए दोगुने पैसे खर्च करने होते हैं। ऐसे में शौकीनों के लिए कंपनी ने 15 डिग्री अल्कोहव वाली बीयर बाजार में उतारी है। इसकी कीमत भी एक बोतल के बराबर है। ऐसे में वह लोग जो एक बोतल के बराबर खर्च करते हैं, उन्हें थोड़े में ही दोगुना नशा हो रहा है।
बाजार में बीयर के दो नए ब्रांड
बाजार में इस तरह की बीयर के दो नए ब्रांड उपलब्ध हैं। आबकारी विभाग के अफसरों का कहना है कि इस डिग्री की बीयर लगभग 20 साल पहले बाजार में आती थी। लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया था। बाजार की मांग को देखते हुए लंबे समय बाद इस तरह की बीयर एक बार फिर उतारी जा रही है। आमतौर पर राजधानी लखनऊ में हर रोज 70 हजार बोतले बिकती हैं। अफसरों का कहना है कि नई 15 डिग्री वाली बीयर की 15 हजार बोतल हर रोज बिक रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय
Comments are closed.