


नई दिल्ली। लॉकडाउन 3.0 के दौरान शराब की दुकाने खुलते ही मची हाहाकार से सोशियल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है। इसको देखते हुए अब दिल्ली सरकार ने ई-टोकन सिस्टम लॉन्च किया है, जिससे शराब की दुकानें भी खुली रहें और लोगों का मेला भी न लगे। यह निर्णय शराब की दुकानों पर भीड़ को देखते हुए लिया गया है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। सरकार ने इसके लिए एक वेब लिंक जारी किया है। इस लिंक पर जाकर शराब खरीदने का इच्छुक कोई भी व्यक्ति अपनी जानकारी भरकर शराब खरीदने का समय ले सकता है। उसके मोबाइल पर ई-कूपन भेज दिया जाएगा। दिल्ली सरकार ने एक वेब लिंक https://www.qtoken.in जारी किया है। अगर आप शराब खरीदना चाहते हैं, तो इस वेब लिंक पर जाकर दुकान पर शराब खरीदने के लिए जाने का समय ले सकते हैं। आपको दुकान पर जाने के समय का एक ई-कूपन आपके मोबाइल पर भेजा जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि आप निर्धारित समय के बीच दुकान पर जाएंगे और आपको शराब खरीदने के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। वेब लिंक पर अपना नाम और मोबाइल नंबर के साथ अपने नजदीकी शॉप का पता भरना होगा। लॉकडाउन में मिली रियायत के पहले ही दिन दिल्ली में शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं। कई जगहों पर उमड़ी भीड़ के कारण भगदड़ की स्थिति भी बन गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत भी दी।