दिल्ली हाई कोर्ट का अहम फैसला, कार में अकेले होने पर भी पहनना होगा मास्क

Important decision of Delhi High Court, to wear masks even when alone in car
Spread the love

नई दिल्ली। कोरोना के कारण समुचे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में भारत भी इस से होने वाले नुकसान से अछुता नहीं रहा है। इसी को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में भी मास्क पहनने को लेकर वाद विवाद होता रहता है। दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को अपने एक अहम फैसले में अकेले कार में होने पर भी मास्क पहनने को अनिवार्य किया है। दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मामलोंं को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को अपने एक आदेश में अकेले कार चला रहे शख्स के लिए भी मास्क जरूरी बताया है। अदालत का कहना है कि अगर कोई अकेला भी कार चला रहा है तो उसे मास्क लगाना अनिवार्य है। मास्क कोविड से बचने में सुरक्षा कवच का काम करता है। जस्टिस प्रतिभा एम सिंह की एकल पीठ ने यह फैसला उस रिट याचिका को खारिज करते हुए सुनाया जिसमें दिल्ली सरकार के उस फैसले को चुनौती दी गई थी जिसमें अकेले कार चालक द्वारा मास्क न पहनने पर फाइन लगाने की बात थी। अदालत ने कहा कि यह सुरक्षा कवच की तरह है जो इसे पहनने वाले और उसके आसपास के लोगों की भी सुरक्षा करता है। अदालत ने कहा कि वैज्ञानिक और विदेशी सरकारें भी मास्क पहनने की सलाह देते हैं। इस महामारी की बहुत सी चुनौतियां हैं और मास्क पहनना जरूरी है चाहे व्यक्ति को वैक्सीन लगी हो या नहीं। आपकों बता दे कि कार में अकेले बैठे ड्राइवर द्वारा मास्क न पहनने को लेकर कई याचिकाएं डाली गई थीं जिस पर 17 फरवरी को आदेश सुरक्षित रख लिया गया था। सुनवाई के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उसने अकेले कार चला रहे लोगों को मास्क पहनने से संबंधित कोई आदेश नहीं पारित किया है। बल्कि केंद्र ने तो यह कहा कि स्वास्थ्य राज्य का विषय है और इस पर निर्णय दिल्ली सरकार को लेना है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय

Leave a Reply