भारतीय सेना की भर्ती रैली, 10वीं, 12वीं, 8वीं पास करें आवेदन

Indian Army Recruitment Rally, 10th, 12th, 8th pass apply
Spread the love

नई दिल्ली। भारतीय सेना राजस्थान अपने अलवर एआरओ जोन में सिपाही जीडी, सिपाही टेक्निकल और सिपाटी ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए रैली का आयोजन करने जा रही है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 फरवरी 2021 से शुरू हो गई है. अभ्यर्थी 06 अप्रैल तक भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन की शुरुआत- 20 फरवरी 2021
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 06 अप्रैल 2021
भर्ती रैली की तिथि- 20 अप्रैल से 15 मई 2021
अलवर एआरओ जोन के जिले – भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा और अलवर।
आयु सीमा-
सिपाही जीडी- साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच
सिपाही टेक्निकल/सिपाही ट्रेड्समैन- साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष के बीच
शैक्षिक योग्यता
सिपही जीडी – कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास।
सिपाही टेक्निकल- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ साइंस के विषयों से 12वीं पास होना चाहिए।
सिपाही ट्रेड्समैन (ड्रेसर, वाशरमैन, चीफ स्टूअर्ड, सपोर्ट स्टाफ व पेंटर)- 10वीं पास होना चाहिए।
सिपाही ट्रेड्समैन (हाउस कीपर व मेस कीपर)- आठवीं पास होना चाहिए।
शारीरिक मापदंड
लंबाई- 170 सेंटीमीटर
सीना- सिपाही जीडी और सिपाही टेक्निकल के लिए बिना फुलाए 77, फुलाने के बाद 82 सेंटीमीटर
सिपाही ट्रेड्समैन के लिए बिना फुलाए 76 और फुलाने के बाद 81 सेंटीमीटर
-आदिवासी क्षेत्रों के आदिवासियों केअभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 162 सेंटीमीटर और सीना 48 सेंटीमीटर होना चाहिए।
-सर्विसमैन/ एक्स सर्विसमैन के पुत्र होने पर लंबाई में दो सेंटीमीटर, सीने में एक सेंटीमीटर की छूट मिलेगी।
खिलाड़ी होने पर लंबाई में दो सेंटीमीटर और सीने में 03 सेंटीमीटर की छूट मिलेगी।
रैली के लिए निर्देश
-रैली में शामिल होने से 48 घंटे पहले कोरोना टेस्ट का सर्टिफिकेट लेकर जाएं
-रैली स्थल पर हमेशा मास्क पहनें,
-शारीरिक दूरी का पालन करें
-रैली में आधार कार्ड से लिंक फोन नंबर वाला मोबाइल ही लेकर आएं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय

Leave a Reply