19 सितंबर को अबु धाबी में होगा इंडियन प्रीमियर लीग के 13 वें सीजन का आगाज, जानिए पूरा शेड्यूल

Indian Premier League will start its 13th season in Abu Dhabi on September 19, know the full schedule
Spread the love

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। टूर्नामेंट 19 सितंबर से शुरू होकर 53 दिनों तक चलेगा। 19 सितंबर को अबु धाबी में आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज होगा। उद्घाटन मैच में गत बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा।
20 सितंबर को दुबई में होगा मैच
इसके बाद रविवार 20 सितंबर को दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाएगा। सोमवार 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच दुबई में मुकाबला होगा। मंगलवार 22 सितंबर को शारजाह में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा। दुबई में आईपीएल के सबसे ज्यादा 24 मैच खेले जाएंगे। अबु धाबी में 20 मैच और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे।
10 नवंबर को होगा फाइनल मुकाबला
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। इस बार आयोजकों ने आईपीएल मैचों के नियमित समय से 30 मिनट आगे आने का निर्णय किया है। दिन के मैच अब शाम 4 बजे की जगह दोपहर 3.30 बजे से शुरू होंगे। शाम के मैच रात 7.30 बजे से खेले जाएंगे, जो कि पहले रात 8 बजे खेले जाते थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय

Leave a Reply