


नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की। इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए 10 सितंबर से बुकिंग की जा सकेगी। भारतीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार ने कहा कि भारतीय रेलवे 12 सितंबर से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने वाला है। इसके लिए 10 सितंबर से रिजर्वेशन शुरू हो जाएंगे। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि इन 40 जोड़ी यानी 80 स्पेशल ट्रेनों को पहले से चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्यों की मांग और जरूरत के हिसाब से ट्रेनों को चलाया जाएगा। आपको बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने 22 मार्च से पैसेंजर ट्रेनों, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था। वहीं, लॉकडाउन के बीच विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए रेलवे मे 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया था।
नई स्पेशल ट्रेनें शुरू होने के बाद बढ़ेगी ट्रेनों की संख्या
इसके बाद 12 मई से राजधानी स्पेशल ट्रेनें शुरू की गईं और फिर 1 जून से 100 जोड़ी और ट्रेनों को चलाया गया। इस तरह अभी 230 ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। अब 80 नई स्पेशल ट्रेनें शुरू होने के बाद गाडिय़ों की संख्या बढ़ जाएगी। जिससे यात्रियों को सफर की अधिक सुविधा मिलेगी।