आईआरसीटीसी से भी तेजी से तैयार करता था तत्काल टिकट, फिर दो से तीन गुना दाम पर देता था बेच

Instant tickets were prepared faster than IRCTC, then sold at two to three times the price.
Spread the love

नई दिल्ली। आईआरसीटीसी को हैक कर ऑनलाइन टिकट बुकिंग में सेंधमारी करने वाले बस्ती के ट्रैवेल एजेन्ट को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। यह तत्काल प्लस, तत्काल कोडिंग, रेड मिर्ची, तेज समेत कई ऐप के माध्यम से ठगी करता था। इसके पास से 245 टिकट, दो तत्काल टिकट, लैपटाप, मोबाइल फोन, कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। इसके साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस इस गिरोह के रेलवे के कुछ कर्मचारियों से मिलीभगत का भी पता लगा रही है। एसटीएफ के डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान बस्ती के छावनी, मलौली निवासी सद्दाम हुसैन अंसारी के रूप में हुई है। इसके बारे में सूचना मिली थी कि मलौली कस्बे से अवैध एक्स्टेंशन की बिक्री की जा रही है। इन एक्सटेंशन के जरिये ही तत्काल टिकट निकाल कर उनकी अवैध तरीके से बिक्री कर जालसाजी हो रही है। पड़ताल में सामने आया कि सद्दाम अपने घर पर अंसारी टूर एंड ट्रैवेल्स नाम से आफिस खोले हुए है। इसमें रेलवे के ई-टिकट व जनसेवा केन्द्र के काम की आड़ में यह फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। इस पर ही एसटीएफ ने छापा मारा तो कई राज खुल गये।
कई प्रदेशों में फैला हुआ नेटवर्क
डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह के मुताबिक सद्दाम के व्हाटसएप चैट पर एक्सटेंशन की खरीद-फरोख्त के सुबूत मिले। आरोपी ने कुबूला कि उसके पास दो लैपटाप है। वह एनीडेस्क की मदद से अपने सम्पर्क में रहने वालों के कंप्यूटर पर ये एक्सटेंशन इंस्टाल कर देता था। उसके जरिये ये काम उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत कई प्रदेशों में किया जा रहा है। इन ऐप से ही रेलवे की तत्काल टिकट प्रणाली में सेंध लगाकर अन्य माध्यम से टिकट बुक कर अवैध तरीके से कमाई कर रहे थे।
60 सेकण्ड में ही टिकट तैयार
साइबर थाना के प्रभारी अनिल सिसोदिया ने बताया कि जिनका टिकट निकालना होता है, उनका ब्योरा ये लोग पहले ही एक्सटेंशन के जरिये भर देते थे। इससे ये लोग 60 सेकेण्ड में ही टिकट बना लेते थे। जबकि रेलवे र्बुंकग काउन्टर पर एक टिकट बनाने में करीब दो से ढाई मिनट का समय लगता है। इस कारण इस गिरोह की वजह से आम आदमी को तत्काल टिकट का फायदा नहीं मिल पाता था। ये लोग गलत तरीके से निकाले गये टिकट को दो से तीन गुना दामों में बेचते थे। एसटीएफ ने सीआईबी की टीम को भी बुला लिया था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय

Leave a Reply