केरल विमान हादसा : रनवे पर फिसलने से दो हिस्सों में टूटा प्लेन, 17 लोगों की मौत

Kerala plane crash: two planes broken due to slipping on runway, killing 17
Spread the love

नई दिल्ली। केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का विमान रनवे पर फिसलने से दो पायलट समेत 17 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। एयर इंडिया विमान में 190 लोग सवार थे। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को मल्लपुरम और कोझिकोड के अस्पतालों में एडमिट कराया गया है। विमान बारिश के कारण कोझिकोड हवाईपट्टी से फिसल गया और 35 फुट नीचे गिर गया और दो हिस्सों में टूट गया। ये हादसा शुक्रवार शाम 7.41 बजे हुआ।
भारी बारिश के चलते हुआ हादसा
डीजीसीए के अनुसार एअर इंडिया एक्सप्रेस एएक्सबी 1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था। विमान में 190 लोग सवार थे। भारी बारिश के चलते विमान रनवे पर उतरने के बाद फिसल गया और घाटी में गिर गया। इससे विमान दो हिस्सों में टूट गया। विमान में सवार 190 लोगों में 184 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। साथ ही यात्रियों में 10 बच्चे भी शामिल थे।
कई लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला
हादसे में कई लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। हालांकि दोनों पायलट की मौत हो चुकी है। वहीं केबिन कू्र सुरक्षित है। हालांकि विमान हादसे में पायलट समेत अब तक कुल 17 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सभी लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है।
चारों ओर चीख-पुकार ने क्षेत्र को दहला दिया
दुबई से आ रहे विमान के एकाएक खाई में गिर जाने से यहां चारों ओर चीख-पुकार, खून से सने कपड़े, डरे सहमे रोते हुए बच्चे और एंबुलेंस के सायरन की आवाजों ने क्षेत्र को दहला दिया। बारिश के बीच, स्थानीय नागरिकों और पुलिस सहित बचाव कर्मियों ने विमान से घायल पुरुष और महिलाओं को बाहर निकालने में फुर्ती दिखाई।
पीएम मोदी ने जताया हादसे पर दुख
बॉलीवुड हस्तियों से लेकर तमाम राजनेताओं ने विमान हादसे पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोझिकोड में हुए विमान हादसे से आहत हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। घायल जल्द से जल्द ठीक हों ये प्रार्थना है। केरल के सीएम पिनरई विजयन जी से बात की। अधिकारी घटनास्थल पर हैं, प्रभावितों को सभी सहायता मिल रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय

Leave a Reply