


मोहाली। संगीन वारदातों में नामजद लॉरेंस गैंग के दो ईनामी गुर्गों को पुलिस ने आज गिरफतार कर लिया। गुर्गों से एक चाइनीज पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए है। गुर्गों से कई संगीन मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है। दोनो ही गुर्गे अमेरिका मूल के निवासी है जिन पर पुलिस की लंबे समय से नजरें थी। जानकारी के अनुसार मोहाली पुलिस ने गोल्डी बराड़ और साबा अमरीका के वांटेड शूटर गुरपाल सिंह निवासी डेराबस्सी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। एस.एस.पी. मोहाली डॉ. संदीप गर्ग ने बताया कि 6 नवंबर को गश्त दौरान एस.एच.ओ. जीरकपुर ने अपनी टीम सहित मनजीत उर्फ गुरी को वी.आई.पी. रोड जीरकपुर में एक संक्षेप मुकाबले के बाद गिरफ्तार किया था, जबकि उसका एक और साथी गुरपाल मौके से भागने में कामयाब हो गया था। पुलिस पार्टी द्वारा एक जवाबी गोलीबारी में गुरी को गोली लगी थी और उससे 2 पिस्तौल बरामद हुए थे। इस संबंधी पंजाब डी.जी.पी. ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी सांझा की है। गुरी से पूछताछ में पता चला कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के विदेशी मूल के वांछित अपराधी गोल्डी बराड़ और साबा अमरीका के निर्देशों पर उसने अपने साथी गुरपाल सहित 2 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों से गांव ददराणा कॉलेज रोड डेराबस्सी से 3 विदेशी पिस्तौलों सहित 30 जिंदा कारतूस हासिल किए थे। उन्हें विदेश आधारित उक्त आरोपियों द्वारा जीरकपुर में कोई सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। एस.एस.पी. ने बताया कि गुरपाल को पकडऩे के लिए मोहााली पुलिस द्वारा एक विशेष ऑप्रेशन हंट शुरू किया गया था। पुलिस द्वारा इस दौरान मानव/तकनीकी इनपुट पर काम करते हुए वांछित शूटर गुरपाल सिंह को गांव रनखंडी जिला सहारनपुर (यू.पी.) से गिरफ्तार किया गया, जहां उसके हैंडलरों द्वारा उसे छुपने के लिए जगह मुहैया करवाई गई थी। एस.एस.पी. गर्ग ने बताया कि आरोपी के पास से एक चाइनीज पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।