


नई दिल्ली। शराबियों के लिए अच्छी खबर नहीं है उनको आने वाले समय में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। चूंकि दिल्ली सरकार नई आबकारी नीति लागू करने जा रही है। आबकारी नीति में बड़े बदलाव के चलते शराब के ठेके कुछ समय के लिए बंद भी हो सकते है। इस दौरान सिर्फ सरकारी शराब की दुकानों को ही खुलने की अनुमति होगी। यानी आने वाले समय में दिल्ली में शराब की भारी किल्लत होने की संभावना भी जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक नई आबकारी नीति लागू होने के बाद अब शराब की बिक्री के लिए दिए जाने वाले लाईसेंस को लेकर भी नए मानक तैयार किए गए हैं। दिल्ली में मौजूदा सभी प्राईवेट और सरकारी शराब की दुकानों को भी चरणबद्ध तरीके से बंद करने की योजना पर काम किया जा रहा है। नए फैसले से एक अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच यानि करीब 45 दिनों तक लोगों को सिर्फ सरकारी शराब की दुकानों पर ही शराब मिलेगी। इसकी वजह से इन दुकानों पर लंबी कतार लगने और आउट ऑफ स्टॉफ होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। इस बीच देखा जाए तो नई नीति लागू होने के बाद शराब की किल्लत पैदा ना हो, इसको लेकर विभाग ने योजना तैयार की है। विभाग की ओर से एक अक्टूबर से 47 दिनों के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। लेकिन यह कितना कारगर साबित होगा, इस पर भी सवाल खड़े होते दिख रहे हैं। बताया जाता है कि सरकार ने प्राईवेट दुकानों को एक अक्टूबर से बंद करने का तो फैसला ले लिया है लेकिन दिल्ली की शराब की जरूरत को कैसे पूरा किया जाएगा, इसकी कोई तैयारी नहीं की है। अभी तक शराब को सप्लाई कैसे किया जाए, इसका कोई प्लान तैयार नहीं किया गया। ऐसे में माना जा रहा है कि शराब माफिया इस मौके का पूरा फायदा उठा सकते हैं। विभाग ने सभी होलसेलरों से कहा है कि वे अगले चार महीने का स्टॉक वैसे ही मेंटेन करते रहें, जैसे अभी कर रहे हैं। शराब के स्टॉक में किसी भी तरह की कमी न करें। विभाग यह सुनिश्चित करने में लगा है कि डिमांड और सप्लाई में कितना गैप रहा। क्या डिस्ट्रिब्यूटर्स के पास शराब और बीयर के पर्याप्त स्टॉक है भी या नहीं? नई आबकारी नीति के तहत आगामी 30 सितंबर को दिल्ली के करीब 260 प्राइवेट शराब के ठेके बंद हो जाएंगे। दिल्ली में कुल 850 शराब की दुकानों में से केवल दिल्ली सरकार की एजेंसियों द्वारा संचालित शराब दुकानें 16 नवंबर तक खुली रहेंगी। खुली बोली के जरिए लाइसेंस हासिल करने वाले नए लोग 17 नवंबर से बाजार में आएंगे और 850 दुकानों का संचालन करेंगे। उधर, शराब के कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि शराब की दुकानें बंद होने से करीब 3,000 से ज्यादा लोग बेरोजगार हो जाएंगे।
नई आबकारी नीति से दूर होगी शराब दुकानों की असमानता
दिल्ली में मौजूदा शराब की दुकानों के बंटवारे या आवंटन की बात करें तो कुल 272 वॉर्ड में शराब की करीब 850 दुकानें हैं। इनमें से 50 फीसदी दुकनें सिर्फ 45 वॉर्ड में ही हैं। इनमें से 79 वॉर्ड तो ऐसे हैं जहां पर एक भी शराब की दुकान नहीं है। वहीं, 45 ऐसे वॉर्ड हैं, जहां एक से दो दुकानें हैं।
हर वार्ड में औसतन तीन सरकारी दुकानों की है योजना
सूत्र बताते हैं कि अब हर वार्ड में औसतन तीन सरकारी शराब दुकानों के साथ हर जोन में कुल 27 सरकारी दुकानें होंगी। आबकारी नीति 2021- 22 के मुताबिक दिल्ली के 68 विधानसभा क्षेत्रों में 272 निगम वार्डों को 30 जोन में बांटा गया है। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद एरिया और दिल्ली छावनी में 29 दुकानें होंगी। जबकि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शराब की 10 रिटेल दुकानें भी होंगी।