मोरबी पुल हादसा : अब तक 141 लोगों की मौत, सर्च अभियान जारी

Spread the love

नई दिल्ली। गुजरात के मोरबी में एक सस्पेंशन ब्रिज के गिरने से मरने वालों की संख्या सोमवार सुबह तक बढक़र 141 हो गई है। राजकोट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अशोक यादव ने मीडिया से इस बात की पुष्टि की है। बता दें कि मोरबी जिले में रविवार शाम करीब 6.30 बजे मच्छू नदी पर बना केबल पुल टूट गया था। हादसे के समय पुल पर 300 से अधिक लोग मौजूद थे। यह पुल 233 मीटर लंबा और करीब सौ साल पुराना था। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज सुबह मोरबी में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने तलाशी अभियान, राहत-बचाव अभियान, घायलों के इलाज सहित सभी मामलों की जानकारी ली और मोरबी में केबल ब्रिज गिरने की घटना में व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
पुल के रखरखाव और एजेंसियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मोरबी बी डिवीजन के पुलिस निरीक्षक प्रकाशभाई देकावडय़िा द्वारा पुल के रखरखाव और एमजीएमटी एजेंसियों के खिलाफ धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), 308 (गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास) और 114 (अपराध होने पर उपस्थित होने वाले) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
सरकार शोक संतप्त परिवारों के साथ- पीएम
पीएम ने कहा, हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। दुख की इस घड़ी में सरकार हर तरह से शोक संतप्त परिवारों के साथ है। गुजरात सरकार कल से राहत और बचाव कार्य कर रही है। केंद्र भी राज्य सरकार को हर संभव मदद दे रहा है।
कमांडेंट वी.वी.एन. प्रसन्ना कुमार ने बताया, पानी गंदा होने की वजह से जब पानी के अंदर सर्च करते हैं तो विजिबिलिटी की दिक्कत होती है। झूले के गिरने के कारण वहां कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है, उसके मलबे को निकालकर वहां भी सर्च किया जाएगा।
बचाव नौकाएं, फायर टेंडर और वैन कर रही काम- मुख्य अग्निशमन अधिकारी
राजकोट के मुख्य अग्निशमन अधिकारी इलेश खेर ने बताया, राजकोट फायर ब्रिगेड ने 6 नाव, 6 एम्बुलेंस, 2 बचाव वैन और 60 जवान तैनात किए हैं। बड़ौदा, अहमदाबाद, गोंडल, जामनगर, कच्छ से कुल 20 बचाव नौकाएं काम कर रही हैं। 12 फायर टेंडर, बचाव वैन और 15 से अधिक एम्बुलेंस यहां मौजूद हैं।
एसडीआरएफ की दो टीमें मौके पर हैं मौजूद- राजकोट जिला कलेक्टर
राजकोट जिला कलेक्टर अरुण महेश बाबू ने बताया, एसडीआरएफ की दो टीमें मौके पर मौजूद हैं, एक एनडीआरएफ की स्थानीय टीम और दूसरी बड़ौदा की टीम घटनास्थल पर है। सेना, वायु सेना, अग्निशमन विभाग और नगर पालिका की टीमें भी यहां मौजूद हैं।
हादसे में गर्भवती महिला की मौत
मोरबी में केबल ब्रिज गिरने की घटना के चश्मदीद ने बताया, 6-6.30 में पुल गिरा, कई लोग पानी में गिरे कई लोगों ने ब्रिज में लगे जाल को पकड़ कर बचने की कोशिश की। कई बच्चों, महिलाओं को मैं खुद अस्पताल लेकर आया। एक महिला थी जो गर्भवति थी उन्हें भी अस्पताल लेकर आया लेकिन उनकी मृत्यु हो गई।
तीनों रक्षा सेवाओं ने तलाशी अभियान के लिए तैनात की टीमें- रक्षा अधिकारी
रक्षा अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात के मोरबी में तैनात भारतीय सेना की टीमों ने दुर्घटना में फंसे लोगों के लिए खोज और बचाव अभियान चलाया। तीनों रक्षा सेवाओं ने तलाशी अभियान के लिए अपनी टीमें तैनात कर दी हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय
Comments are closed.