


नई दिल्ली। केरल में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार कहर बरपा रही है। कोरोना की कहर को देखते हुए केरल सरकार ने रविवार को लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है। राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक लॉकडाउन के नियम लागू रहेंगे। माना जा रहा है कि संडे लॉकडाउन के इस फैसले से राज्य में कोरोना के संक्रमण की चेन टूटेगी। केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, केरल में कोरोना संक्रमण पॉजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत के लगभग है और केसेज रोज 30 हजार से ज्यादा। गुरुवार को भी वहां 30,007 नए मामले दर्ज किए गए थे। इससे पहले बुधवार को केरल से 31,445 नए मामले सामने आए थे। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के हिसाब से, देश के नए केसेज में केरल की हिस्सेदारी 67 प्रतिशत से ज्यादा है।